पालाकूराली की ऊषा देवी की मौत ने लिया नया मोड़ ऊषा के मायके पक्ष ने ससूराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप एसडीएम जखोली को दी तहरीर-जानिए पूरा मामला

1
शेयर करें

 रामरतन सिह/जखोली

पालाकूराली की ऊषा देवी की मौत ने लिया नया मौड़ ऊषा के मायके पक्ष ने ससूराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप एसडीएम जखोली को दी तहरीर-जानिए पूरा मामला


 विकासखंड जखोली के तहत ग्राम पंचायत बधाणी निवासी करण सिंह ने अपने नवविवाहिता पुत्री ऊषा देवी की दहेज उत्पीड़न के कारण ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उपजिलाधिकारी जखोली को दी गई तहरीर में करण सिंह ने ससुराल पक्ष के अनूज सिंह पुत्र रघुवीर सिंह,रघुवीर सिंह पुत्र दयाल सिंह व बुद्धा देवी पत्नी रघुवीर सिंह निवासीगण पालाकुराली तहसील जखोली वालों पर अपने बेटी उमा देवी की दहेज उत्पीड़न के कारण हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन माह पहले उनकी बेटी ऊषा देवी का  ग्राम पालाकुराली निवासी अनूज सिंह पुत्र रघुवीर सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विवाह हुआ था और विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार उनकी बेटी का उत्पीड़न करते थे। कहा कि उसकी बेटी ऊषा देवी ने उसे फोन कर बताया कि ससुराल वाले दो लाख रुपए दहेज मांग रहे हैं।


 जिस पर करण सिंह ने अपने नवविवाहिता पुत्री से कहा था कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कुछ समय बाद व्यवस्था करने की बात कही थी,लेकिन दिनांक 27 सितंबर प्रातः 9 बजे दामाद अनूज ने उन्हें फोन पर बताया कि आपकी बेटी की मौत हो चुकी है। करण सिंह ने अपने नवविवाहिता पुत्री उमा देवी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी जखोली से मामले पर उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है। उधर एसडीएम एनएस नगनियाल ने कहा कि नायब तहसीलदार जखोली व राजस्व उपनिरीक्षक बुढना को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला भादसं की धारा 498 ए व 304 बी के तहत दर्ज किया गया है। जिसकी जांच चल रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

About Post Author

1 thought on “पालाकूराली की ऊषा देवी की मौत ने लिया नया मोड़ ऊषा के मायके पक्ष ने ससूराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप एसडीएम जखोली को दी तहरीर-जानिए पूरा मामला

  1. Wow, awesome weblog format! How lengthy have you been running a blog for?
    you made blogging glance easy. The full look of your web site is wonderful, as neatly as the content material!

    You can see similar here sklep internetowy

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X