बाल-बाल बचे धारचूला विधायक हरीश धामी-कैसा आया बाढ़ का सैलाब -देखें वीडियो में

0
शेयर करें

बाल-बाल बचे  धारचूला विधायक हरीश धामी-कैसा आया बाढ़ का सैलाब -देखें वीडियो में
 बंगापानी तहसील केमोरी गांव में आपदा पीड़ितों की समस्याएं सुनकर लौट रहे धारचूला के विधायक हरीश धामी चिमड़ियागाड़ में अचानक आए मलबे के साथ बह गए। साथ में चल रहे कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल उन्हें बचाया। उनके मुंह, नाक और कानों में भी मलबा घुस गया था। नाले में बहने के दौरान बोल्डरों की चपेट में आने से विधायक को चोटें भी आई हैं। इस घटना के बाद उनके साथ चल रहे कार्यकर्ता भी बेहद घबराए नजर आए।

देखें वीडियो में
 (हरीश धामी और बाढ़ का सैलाब)
चामी पहुंचने पर घायल विधायक धामी का सेना के चिकित्सकों ने उपचार किया। विधायक धामी 19 जुलाई की रात को टांगा गांव में आई आपदा के बाद से लगातार प्रभावित क्षेत्रों में बने हुए हैं। इधर बृहस्पतिवार को ही आपदा प्रभावित गांवों में जा रहे कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप पाल, तनुज पाल, जीत सिंह खत्री, त्रिलोक बिष्ट सहित अन्य कार्यकर्ताओं के ऊपर मलबा गिरने लगा। इन कार्यकर्ताओं ने भागकर जान बचाई। भागने के दौरान कार्यकर्ताओं के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं।
(साभार अमर उजाला)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X