मेडिकल की दुकानों पर एसडीएम का शिकंजा इस वजह से सील किए गये मेडिकल स्टोर-देखिए वीडियो

0
शेयर करें
सैनिटाइजरों की दुकानों पर एसडीएम का शिकंजा-देखिए पूरी खबर
कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)




पौड़ी- शहर में लगातार जिला प्रशासन को शिकायतें प्राप्त हुई थी कि कुछ दवाई की दुकान पर तय कीमत से अधिक दामों पर सैनिटाइजर को बेचा जारहा है



 इन शिकायतों के बाद आज उप 
जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से दवाई की दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें पाया गया कि सैनिटाइजर की लिए तय की गयी कीमत से अधिक बेचा जा रहा था इसके बाद कार्रवाई करते हुए दवाई की दुकान के सभी सैनिटाइजर को सीज कर लिया गया है।



उप जिलाधिकारी पौड़ी अंशुल सिंह ने बताया कि लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी की पौड़ी शहर में सैनिटाइजर को लेकर दुगनी कीमत  वसूली जा रही हैं जिसको देखते हुए उन्होंने आज दवाई की दुकानों पर छापेमारी की जिसमें कि एक दुकान पर तय की गयी कीमत से दुगनी कीमत वसूली जा रही थी जिसके बाद दुकान में रखे सभी सैनिटाइजर को सीज कर जिलाधिकारी पौड़ी को इसकी सूचना भेज दी गयी है वहीं दुकान के समीप ही एक व्यक्ति की ओर से दुकान के बाहर बिना लाइसेंस के सैनिटाइजर बेचे जा रहे थे जो कि नियमानुसार गलत है बताया कि इस आपदा के दौरान कुछ लोग इन चीजों का फायदा उठाकर व्यापार करने का प्रयास कर रहे हैं जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले समय पर भी किसी भी दुकानदार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X