लॉक डाउन में बेजुबान पशुओं की भूख प्यास मिटाने का जिम्मा लिया पौड़ी के नौजवानों ने-देखें पूरी खबर

0
शेयर करें
लॉक डाउन में बेजुबान पशुओं की भूख  प्यास मिटाने का जिम्मा लिया पौड़ी के नौजवानों ने-देखें पूरी खबर
कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)



पौड़ी-लॉक डाउन होने के बाद पौड़ी शहर की बेजुबा पशुओं के समक्ष भोजन का संकट शुरू हो गया था जिसके बाद से पशुपालन विभाग की ओर से सभी जानवरों के लिए भोजन व्यवस्था की गई थी लेकिन बढ़ रही गर्मी को देखते हुए प्रशासन की ओर से पशुओं के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है वहीं पौड़ी के कुछ युवाओं ने मिलकर बेजुबान पशुओं की प्यास बुझाने के लिए एक छोटी सी पहल की है जिसमें युवाओं ने मिलकर विभिन्न स्थानों में छोटे-छोटे ड्रम लगाकर उन में पानी डाल रहे हैं और सभी पशु यहां आकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।  युवा पौड़ी के लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि समय-समय पर इन ड्रमों में पानी भरे  ताकि इन सभी पशुओं की प्यास बुझ सके।

पौड़ी शहर के कुछ युवाओं ने मिलकर बेजुबा पशुओं की प्यास बुझाने के लिए एक सकारात्मक शुरुआत की है जिसमें की पौड़ी शहर के विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे ड्रम लगाकर इनमें पानी भरा जा रहा है जिससे कि बेजुबान पशु अपनी प्यास बुझा रहे हैं देखा जा रहा है कि लगातार गर्मियों का मौसम बढ़ता जा रहा है और बढ़ते तापमान को देखते हुए बेजुबा पशुओं को प्यास लगना भी स्वाभाविक है पौड़ी के युवा आभास कठैत ने बताया कि लॉक डाउन होने के बाद उनके पड़ोस में बहुत से ऐसे पशु थे जो रोजाना प्रशासन की ओर से दिए जा रहे भूसे  को ग्रहण करने तो आते थे लेकिन पानी के लिए उनकी कोई व्यवस्था नहीं थी उन्होंने अपने पड़ोस से इसकी शुरूआत की और धीमे-धीमे पूरे शहर में सात से आठ ड्रम लगाए हैं और वह लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि समय-समय पर इन ड्रमों को पानी से भरते रहें ताकि उन जगहों पर जितने भी  पशु हैं वह बढ़ती गर्मी में अपनी प्यास को आसानी से बुझा सके

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X