होटलियर्स के लिए रोशन रतूड़ी ने राजनीतिक पार्टियों से की ये मांग

विधानसभा चुनाव में सरकार के घोषणा पत्र जारी करने से पहले होटलियर्स की आवाज उठाने वाले समाज सेवक रोशन रतूड़ी ने उनके लिए इंश्योरेंस की पॉलिसी की मांग की है.. रोशन रतूड़ी ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को घोषणा पत्र में जो होटल में नौकरी करते हैं उनके लिए इंश्योरेंस की पॉलिसी जरूरी है,
रोशन रतूड़ी ने अपने फेसबुक वॉल लिखा आदरणीय बड़े भाई श्री पुष्कर सिंह धामी जी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से पूछना चाहूंगा कि आपके घोषणा पत्र में होटल संस्थान में काम करने वाले भाई बहनों के लिए क्या सौगात है मुख्यमंत्री जी अपने दिल पर हाथ रख कर जवाब दीजिएगा क्या आप होटल संस्थान में काम करने वाले भाई बहनों के लिए इंश्योरेंस की पॉलिसी को अनिवार्य करोगे ??

electronics

मुख्यमंत्री जी आप अपने नेताओं की पेंशन के बारे में तो बहुत चिंता करते हो लेकिन कभी हमारे होटल संस्थान में काम करने वाले उत्तराखंड के भाई बहनों की पेंशन के बारे में कभी सोचा आपने या किसी अन्य पार्टी ने ..?

मुख्यमंत्री जी आपको अवगत कराना चाहता हूं की होटल संस्थान में काम करने वाले लगभग 70% लोग उत्तराखंड के होटलियर्स हैं आप इनको अनदेखा मत कीजिएगा हमारे होटलियर्स भाई बहन सिर्फ वोट देने की मशीन नहीं है !! मत भूलिए हमारे होटलेस भाई बहनों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है !

मुख्यमंत्री जी होटल संस्थान में काम करने वाले हमारे उत्तराखंड के भाई बहनों के लिए आमने सामने खुले मंच पर इस मुद्दे पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं क्या आप तैयार हैं ?

ये भी पढ़ें:  बेटे कैंसर पीड़ित मॉ- बाप को कर रहे थे घर से बेदखल; डीएम करेंगे जिला बदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *