दुखद खबर यहां फिर हुआ हेलीकॉप्टर हादसा पांच लोगों की मौत

दुखद खबर यहां फिर हुआ हेलीकॉप्टर हादसा पांच लोगों की मौत

electronics

 

Nepal: नेपाल में काठमांडू के उत्तर-पश्चिम के पर्वतीय इलाके में एक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया, इस हादसे में चार चीनी सैलानियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। खबर के मुताबिक पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में हादसे की जगह से पांच शव बरामद किए हैं।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब नेपाल का ‘एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर 9एन-एजेडी’ काठमांडू से रसुवा जा रहा था, हेलीकॉप्टर दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9एन-एएनएल) को हादसे की जगह पर भेजा गया।

खबर के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे, जिनमें चार चीनी टूरिस्ट शामिल थे, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया। पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि हादसे की जगह से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Big breaking:भ्रष्टाचार के विरुद्ध धामी सरकार का कड़ा प्रहार जारी,1लाख 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया ये अधिकारी

पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई है और एक शव के बुरी तरह जल जाने की वजह से उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, इससे पहले 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी और विमान का कैप्टन ही बचा था।