कल भी चलेगी प्रवासियों को लिए स्पेशल ट्रेनें
दीपक कैन्तुरा (रैबार पहाड़ का)
सूरत- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अथक प्रयासों से अब लॉक डाउन में फंसे प्रवासियों का अब अपने घर आने का सपना हकीकत में बदल रहा है आज सूरत से प्रवासियों के लिए पहली ट्रेन 1200लोगों को लेकर काठगोदाम के लिए रवाना हुई और दूसरी ट्रेन 1 बजे पूणे से हरिद्वार के लिए रवाना हुई ।
कल 12 मई सूरत से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन सुबह 04.00 बजे हरिद्वार के लिए। साथ ही बंगलुरु से एक ट्रेन 1341 प्रवासियों को लेकर दोपहर 02.00 बजे हरिद्वार को प्रस्थान करेगी। उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए संदेश दिया कि आप सभी से अनुरोध है कृपया रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। जिन लोगों को यात्रा हेतु फोन कॉल या SMS आया है, केवल वो लोग ही स्टेशन पर आएं।