14दिन क्वारंटाइन के बाद चमोली के लोगों ने किया शूरवीर सुजान सिंह नेगी का ढोल दमांऊं की थाप पर स्वागत -देखें जरुरी खबर







14दिन क्वारंटाइन के बाद चमोली के लोगों ने किया शूरवीर सुजान सिंह नेगी का ढोल दमांऊं की थाप पर स्वागत -देखें जरुरी खबर
चमोली-जहां एक और कोरोना की वजह से बाहर से आ रहे प्रवासियों को लोग हेय की दृष्टि से देख रहे हैं वहीं चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखण्ड के लोगों ने मिशाल पेश की है और सुजान सिंह नेगी को ढ़ोल दमाऊं गाजे बाजों के संग घर ले गए इस दौरान उनका सभी लोगों ने जौरदास स्वागत सत्कार भी किया ।
(फोजी सुजान सिंह का स्वात करते हुए)
दरसल बुडेरा गांव के सुजान सिंह नेगी26 वर्षों तक सेना में सेवा देनें के बाद मई माह में सेवानिवृत होकर गांव लौटे। कोरोना महामारी के चलते उन्हें गांव में बनाये गये क्वारंटिन सेंटर में 14 दिनों तक क्वारंटीन किया गया ।सोमवार को क्वारंटीन पीरियड पूरा होने पर गांववासी उन्हें गाजे बाजों के साथ गांव लेग गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीण क्वारंटीन सेंटर पहुंचे और वहां देश के शूरवीरफौजी सुजान सिंह नेगी का फूलमालाओं से लादकर उनका स्वागत सत्कार किया गया।इसके बाद गाजे बाजों के साथ उन्हें घर लेजाया गया । कोविड़ अधिकारी राधेश्याम ने बताया उन्हगोंने क्वारंटिन किए14 दिन सेंटर में रहकर एक अनुशासित फोज की तरह अपने दिन गुजारे। और सोमवार के दिन उन्हें पूरे सम्मान के साथ घर ले गए