![]() |
फाइल फोटो-हादसे का |
सुबह अचानक से चट्टान
गिर गई जिसमें सवार तीनो लोक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को निकाल कर जिला अस्पताल गोपेश्वर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया स्थानीय लोगों का कहना है कि चार धाम परियोजना पर कामँ कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के पुख्ता इंतजाम नहीं है और इससे पूर्व भी निर्माण कार्य में दब चुके हैं इसके बावजूद भी निर्माण मजदूरों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का काम नहीं कर रही है वही ऐसो चमोली महेश खेड़ा का कहना कि ऑपरेटर इंजीनियर और सुपरवाइजर की चट्टान टूटने से मौत हुई है निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है सभी वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग ओके जा रही।
बाइट महेश लखेड़ा so चमोली
Post a comment