पौड़ी में महिला पर भालू ने किया जोरदार हमला
कुलदीप सिंह बिष्ट (पौड़ी)
![]() |
अस्पताल में घायल दीपा देव |
-पौड़ी-जनपद पौड़ी के थलीसैंड ब्लॉक में आज सुबह के समय घर पर काम कर रही है, 32 वर्षीया दीपा पटवाल पर भालू ने घर के बाहर ही हमला कर दिया ।जिसमें दीपा गंभीर रूप से घायल हो गई उसे उपचार के लिए समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया गया।
की हालत खराब होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है वहीं परिजनों की ओर से बताया गया है कि सुबह के समय जब दीपा घर के आंगन में काम कर रही थी तो भालू ने उस पर हमला कर दिया जिसमें उसके हाथ, पैर और कमर पर चोट आई है इसका उपचार करवाने के लिए उसे जिला अस्पताल पौड़ी लाए गए हैं।
hooo god please save her life
ReplyDeleteओहो भगवान जल्द उनको स्वस्थ करें
ReplyDeletePost a comment