सैनिक स्कूल जखोली रूद्रप्रयाग के निर्माण संबंध में क्षेत्र भ्रमण (रैबार पहाड़ स्पेशल डेस्क ) आज दिनाँक 15 /10/2020 को रूद्रप्रयाग में क...

सैनिक स्कूल जखोली रूद्रप्रयाग के निर्माण संबंध में क्षेत्र भ्रमण
(रैबार पहाड़ स्पेशल डेस्क )
आज दिनाँक 15 /10/2020 को रूद्रप्रयाग में क्षेत्र भ्रमण के दौरान आचार्य शिव प्रसाद ममगाई जी जखोली रुद्रप्रयाग के थाती दिगधार बड़मा गांव में ,, सैनिक स्कूल ,, के बंद पड़े निर्माण कार्य को देखने क्षेत्र में पहुंचे।
उपस्थित गणमान्य क्षेत्रीय जनता ने आचार्य ममगाई जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
सैनिक स्कूल के स्थलीय निरीक्षण के दौरान आचार्य जी के साथ सिद्धसौड मंडल अध्यक्ष जगदीश नेगी जी, बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप रावत जी , जिला मंत्री दर्शन रावत जी , शक्ति केंद्र संयोजक विनोद मैठाणी जी , सैनिक स्कूल निर्माण समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत जी आचार्य जी के साथ साथ रहे।
सैनिक स्कूल के निरीक्षण के पश्चात ग्राम पंचायत मुन्ना देवल एवं क्षेत्र की जनता के आग्रह पर आचार्य जी मुन्ना देवल मे जनता द्वारा रखे कार्यक्रम में शामिल हुए । क्षेत्र की जनता के द्वारा ढोल नगाड़ों से आचार्य जी का स्वागत किया I यहां के प्रसिद्ध मुनेश्वर मंदिर प्रांगण में आचार्य जी के द्वारा कई बार श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कई बार आयोजन किया गया है ।अपने बीच आचार्य जी को देखकर मुन्ना देवल की जनता में खुशी काफी खुशी देखने को मिली
क्षेत्रीय जनता ने आचार्य जी को कहा कि आप हमारे इस क्षेत्र की घर घर की पहचान है आपने हमारे क्षेत्र का नाम धार्मिक आस्था के गुरु के रूप में देश, प्रदेश में हमारा नाम रोशन किया है। उपस्थित गणमान्य जनता ने अपनी प्रमुख समस्याओं से आचार्य जी को अवगत कराया। आचार्य जी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि आपकी सभी समस्याओं का हल शीघ्र से शीघ्र निकाला जाएगा। आचार्य जी ने सैनिक स्कूल के बंद पड़े हुए कार्य के संबंध में उपस्थित जनता को बताया गया कि इस मामले को मेरे द्वारा मुख्यमंत्री महोदय जी के सामने भी प्रस्तुत किया गया है जिस पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया है
आचार्य जी ने कहा कि सैनिक स्कूल के निर्माण होने से आसपास के गांव की समस्त स्थानीय जनता को इसका लाभ मिलेगा और हमारे प्रदेश के विकास के साथ क्षेत्र की पलायन की प्रमुख समस्या पर रोक लगेगी I
No comments