रामरतन सिह/जखोली अगस्त्यमु मुनी मे भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण मंडल के कार्ययोजना के कार्यशाला का हुआ सम्मापन आज जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त...

रामरतन सिह/जखोली
अगस्त्यमु मुनी मे भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण मंडल
के कार्ययोजना के कार्यशाला का हुआ सम्मापन
आज जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनी में गणपति वेडिंग प्वाइंट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण मंडल वर्ग के प्रशिक्षण वर्ग की कार्य योजना की कार्यशाला संपन्न हुई ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता ,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर वर्ग गीत के साथ किया गया राष्ट्रीय प्रशिक्षण मंडल वर्ग हेतु 10 विषयों पर पूर्ण रूप से जानकारी दी गई ।भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल के स्वागत भाषण के साथ कार्य क्रम का प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ किया गया ।वही जिला प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रमुख वाचस्पति सेमवाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बिंदुवार प्रशिक्षण की जानकारी दी
प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों पर
2014के बाद भारत की राजनीति में बदलाव भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व ।
पिछले छःसालों में हुए अंत्योदयी प्रयत्न ।
सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्म निर्भर भारत का संकल्प ।
आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा व हमारी विचारधारा ।
हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका ।सोशल मीडिया का उपयोग,व्यक्तिगत विकास,
हमारी विचार धारा।
हमारा विचार परिवार
भाजपा का इतिहास एवं विकास ।
प्रदेश भाजपा सरकार की उपलब्धियां /राज्य की राजनैतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका ।
विषयों पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश महामंत्री एवं प्रशिक्षण प्रमुख कुलदीप कुमार ज नें मंडलों में प्रशिक्षण हेतु मंडलों के सभी पदाधिकारियों व शक्ति केन्द्रों के संयोजक, सह संयोजक सहित सभी जेष्ठ श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को बैठक में सम्मिलित करना अति आवश्यक है ।पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण प्रमुखों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है ।
साथ ही मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण संयोजक, वन पंचायत सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा इस कार्य क्रम का वर्ग लिया गया ।
मुख्य वक्ता कुलदीप कुमार जी के द्वारा सभी भाजपा प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से कार्य क्रमों की जानकारी देते हुए आज भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कार्य कर रही हैं ।जहाँ कार्यकर्ताओं का सम्पर्क बडे नेताओ से समन्वय बना रहे ।इस का समाधान हेतु हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एक समिति का गठन किया गया है ।जो कार्य कर्ताओं की समस्या का निराकरण समय पर करेगी ।हमारी उत्तराखंड की सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण महत्त्वाकांक्षी योजनाये ,जनता को समर्पित है ।जानकारी के अभाव में जनता को नहीं मिल पा रही है ।कार्य कर्ताओं को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है कार्यक्रम के अंत मे केन्द्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान ,पूर्व संगठन मंत्री उत्तराखण्ड भाष्कर नैथानी एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री , ज्ञान सिंह जी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट की शोक सभा कर जिला अध्यक्ष द्वारा प्रशक्षिण समापन की घोषणा की गई । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विक्रम कण्डारी , अनूप सेमवाल ने किया । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्री बद्री केदार मंदिर समिति मोहन प्रसाद थपलियाल जी ,भाजपा के वरिष्ठ विजय का कपरवान, दिनेश बगवाड़ी , महावीर पवार, पूर्व विधायक आशा नौटियाल , शकुंतला जागरण, चंडी प्रसाद भट्ट ,जयंती प्रसाद कुरवांचलि सुरेंद्र रावत ,कुंवरी बर्त्वाल ,दरम्यान जख्वाल जखवाल सतेन्द्र बर्त्वाल, बुद्धि बल्लभ थपलियाल , भूपेंद्र भंडारी , ओम प्रकाश बहुगुणा , पंकज कपरवान , आदि वरिष्ठों के साथ-साथ 10 विषयों के 30 विषय वक्ता ,समस्त जिला पदाधिकारी ,जिला प्रशिक्षण टोली ,मंडल प्रशिक्षण टोली, एवं दोनों विधानसभाओं के पालक उपस्थित थे ।
No comments