रामरतन सिह पवांर/जखोली
-रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि मे भाजपा मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सम्मापन
दिनांक 6 नवंबर 2020 को जनपद रुद्रप्रयाग में भाजपा केंद्र एवं प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग अगस्त्यमुनि नगर मंडल एवं अगस्त्यमुनि ग्रामीण मंडल में प्रारंभ हुए अगस्त्यमुनि नगर मंडल का उद्घाटन सत्र बद्रीनाथ के विधायक श्रीमान महेंद्र भट्ट तथा अगस्त्यमुनि ग्रामीण मंडल का उद्घाटन सत्र श्रीमान बलवीर गुनियाल जी द्वारा भाजपा का इतिहास एवं विकास से प्रारंभ किया गया, आज के उद्घाटन दिवस में सत्र के मुख्य उद्घाटन कर्ता महेंद्र भट्ट चंद्रशेखर बेंजवाल, ऋषि प्रसाद सती तथा बृजभूषण गैरोला अगस्त मुनि नगर मंडल में तथा भूपेंद्र भंडारी, दिनेश बगवाड़ी के द्वारा भाजपा का इतिहास एवं विकास वैचारिक मुख्यधारा, विचार ,परिवार, कार्य पद्धति एवं आत्मनिर्भर भारत का संकल्प विषयों पर व्याख्यान दिया गया, मंडल के सभी सत्रों की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा अलग-अलग सत्रों में की गई । मंडल प्रशिक्षण मंडल के अध्यक्ष एवं प्रशिक्षण संयोजक जगदंबा प्रसाद सकलानी एवं बृज मोहन नेगी तथा उनकी मंडलों की संपूर्ण टीम के कुशल निर्देशन में कुशल संगठनात्मक एवं बड़े उत्साह के साथ संपूर्ण व्यवस्थाओं के साथ प्रारम्भ किया गया । जिला प्रशिक्षण प्रमुख वाचस्पति सेमवाल केदारनाथ विधानसभा के पालक विजय कप्रवाण जिला महामंत्री विक्रम सिंह कंडार अनूप सेमवाल ने दोनों मंडलों के प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया ।आज प्रारंभ हुए प्रशिक्षणओं के उत्साह एवं व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशिक्षण प्रमुख वाचस्पति सेममाल जी ने जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ,दोनों मंडलो के मंडल अध्यक्षो ,,मंडलो की सम्पूर्ण टीम , दोनों मंडलो के तथा जिले के सभी जेष्ट, श्रेष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियों तथा रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्रीमती अमरदेई शाह पूर्व विधायक श्रीमती शैला रानी रावत केदारनाथ विधानसभा की पूर्व विधायका श्रीमती आशा नौटियाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट एवं अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के अध्यक्षा श्रीमती अरुणा बेंजवाल , प्रशिक्षण टोली के जिला सह संयोजक सुंदर सिंह रावत तथा अनुसूया प्रसाद भट्ट जिले के दोनों विधानसभाओं के पालक विजय कप्रवाण तथा जयंती कुर्मांचली जनपद के सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं महा मंत्रियों आदि ने भाजपा के सभी जेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारियो एवं पार्टी के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग एवं मेहनत से हम जनपद के संपूर्ण प्रशिक्षण वर्गों को बहुत अच्छी सफलता के साथ संपन्न करेंगे।
Post a comment