सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी पवनदीप राजन को शुभकामनाएं चम्पावत।- सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडल में चम्पावत निवासी ग...

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी पवनदीप राजन को शुभकामनाएं
चम्पावत।- सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडियन आइडल में चम्पावत निवासी गायक पवनदीप राजन का धमाल देश-प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
देवभूमि उत्तराखंड के चम्पावत निवासी और वॉइस इण्डिया के विजेता पवनदीप राजन इंडियन आइडल के मंच पर अपने सुरों का जादू बिखेर रहे हैं।
"मैं @Pawandeeprajan1 को शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि वो अपने हुनर के बल पर निरंतर सफलता प्राप्त करेंगे। https://t.co/XHZ0sVBuCI,,
पवनदीप राजन इस शो के टॉप-14 प्रतिभागियों में शामिल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके पवनदीप राजन को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि वाइस ऑफ इंडिया के विनर पवनदीप राजन अब इंडियन आइडल के मंच पर अपने सुरों का जलवा बिखेर रहे हैं। सीएम ने उम्मीद जताई है कि पवनदीप अपने हुनर के बल पर कामयाबी जरूर हासिल करेंगे।
No comments