वरिष्ठ पत्रकार अवतार सिंह नेगी के निधन पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत ने गहरा शोक व्यक्त किया
दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार, उत्तराखंड के जाने-माने पत्रकार अवतार सिंह नेगी नहीं रहे।
नेगी जी पीटीआई भाषा व दूरदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार रहे हैं, व उन्होंने जर्मन रेडियो में भी अपनी सेवाएं दी ।
वे भारतीय प्रेस क्लब दिल्ली व उत्तराखंड पत्रकार परिषद के फाउंडर सदस्यों में रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी वरिष्ठ पत्रकार श्री अवतार सिंह नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वरिष्ठ पत्रकार अवतार सिंह नेगी को इन शब्दों में अपनी श्रद्धांजलि दी.... मेरे प्रिय भाई व दोस्त #अवतार_सिंह_नेगी, #पत्रकारिता के क्षेत्र में एक बड़ा नाम, राज्य आंदोलनकारी और दिल्ली का जाना-पहचाना सामाजिक व्यक्तित्व हमारे बीच नहीं रहे। मैं, दिवंगत आत्मा को अपने श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये उनके कुटुंबीजनों व पारिवारिकजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूंँ। भगवान, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
Post a comment