टिहरी में हुआ सड़क हादसा एक बच्ची की दर्दनाक मौत टिहरी-आगराखाल से कसमोली जा रही टाटा सुमो UK-A-4134 कसमोली से 100 मीटर पहले रागढ़ नामक तो...
- Advertisement -


टिहरी में हुआ सड़क हादसा एक बच्ची की दर्दनाक मौत
टिहरी-आगराखाल से कसमोली जा रही टाटा सुमो UK-A-4134 कसमोली से 100 मीटर पहले रागढ़ नामक तोप में सड़क से 40 मीटर नीचे गिर गई जिसमें चालक मनोज नेगी को मामूली खरोच आई जबकि वाहन में बैठी एकमात्र बालिका मोनिका रमोला उम्र 22 वर्ष पुत्री कलम सिंह रमोला ग्राम कसमोली जो कि आगरा खाल सिलाई सेंटर से सिलाई सीख कर अपने घर जा रही थी वह घायल हो गई गांव वालों की मदद से उसे संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर लाया गया लेकिन अस्पताल परिसर पहुंचने से पहले ही बालिका की मृत्यु हो चुकी थी उक्त घटना से सभी क्षेत्रवासी सदमे में है गांव वालों द्वारा बताया गया कि उक्त बालिका की आगामी अप्रैल में विवाह भी होना निश्चित हुआ था बालिका आगरा खाल से उक्त वाहन में लिफ्ट लेकर अपने गांव कसमोली जा रही थी ।
No comments