जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी सोना सजवाण ने दी नए साल में क्षेत्र को बड़ी सौगात-जानिए पूरी खबर टिहरी-आखिरकार घण्टाकर्ण धाम घँडियाल डाण्डा क्विल...

जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी सोना सजवाण ने दी नए साल में क्षेत्र को बड़ी सौगात-जानिए पूरी खबर
टिहरी-आखिरकार घण्टाकर्ण धाम घँडियाल डाण्डा क्विली में घंटाकर्ण सौर पेयजल पम्पिंग योजना का उद्घाटन टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण एवं जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने संयुक्त रूप से कर ही दिया इस अवसर पर इस प्रक्रिया में जुड़े सभी भक्तगण एवं स्वयंसेवी बंधु समस्त कार्यरत समिति कर्मियों को जिलाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।
मंदिर में लगने वाली घंटियों के कलश की पूजा की गई एवं सुंदरीकरण पर ध्यान देते हुए बहुत जल्दी इसकी दिशा और दशा बदलने की प्रक्रिया पर कार्य होने का संकल्प किया गया टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण एवं जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण द्वारा घन्टाकर्ण धाम (समुद्र तल से लगभग 3500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित) घँड्डियाल डण्डा क्वीली पट्टी में सोलर पम्पिंग योजना 20 लाख रुपए की लागत से पानी पहुँचाने के लिए आभार जताया है !
No comments