डॉ हरक सिंह रावत है तो मुमकिन है-लालढाग चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण का रास्ता हुआ साफ
*गढवाल की लाईफ लाइन लालढाग चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण का रास्ता हुआ साफ। साथ ही कालागढ टाईगर रिजर्व के अन्तर्गत बनने वाले टाईगर बाडे का निर्माण को भी मिली रफतार। माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत की महनत लाई रंग।*
तथाकथित एन.जी.ओ. के विरोध के बावजूद डा हरक सिंह रावत जी ने जीती जंग।
माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत जी के अथक प्रयासों से आज लालढाग चिल्लरखाल कोटद्वार मोटर मार्ग के निर्माण का शासनादेश हुआ जारी। गढवाल की लाईफ लाईन कही जानी वाली लालढाग चिल्लरखाल कोटद्वार मोटर मार्ग जो माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक दी गयी थी उक्त मोटर मार्ग का शासनादेश हुआ जारी।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पाखरौं में निर्माणाधीन टाईगर बाडे को भी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी। यह टाईगर बाडा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड को एक नई पहचान दिलायेगा। डा हरक सिंह रावत जी द्वारा इस टाईगर बाडे के निर्माण को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा। माननीय मंत्री जी का माने तो इस टाईगर बाडे के निर्माण से कोटद्वार ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार, पर्यटन से जोडा जा सकेगा।
Post a comment