देहरादून
इन तीन दिनों बंद रहेंगे बैंक -जानिए बंद रहने की वजह
त्योहारी सीजन में 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर समय से काम नहीं निपटाए तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
27 मार्च को चौथा शनिवार और 28 मार्च को रविवार है। इसके बाद 29 मार्च को होली के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
तीन दिन बंदी के बाद बैंक 30 को खुलेंगे। 31 मार्च को भी बैंक खुले रहेंगे, लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के कारण बैंकों में ग्राहक सेवाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता।
इसके बाद एक अप्रैल को बैंकों के लेखाबंदी के चलते फिर से अवकाश रहेगा।
दो अप्रैल को गुड फ्राईडे के चलते अवकाश रहेगा। इसके बाद तीन अप्रैल को बैंक खुलेंगे। चार अप्रैल को रविवार है।
Post a comment