BIG BREAKING: डीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल में मचा हड़कंप, 35 में 5लोग ड्यूटी पर 30 लोगों को निलंबित के डीएम ने दिए आदेश, देखे वडियो

0
शेयर करें

हरिद्वार जनपद के जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे लक्सर तहसील क्षेत्र स्थित खानपुर CHC यानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे जिस दौरान निरीक्षण में CHC पर तैनात 35 में से कुल 5 लोग ड्यूटी पर मौजूद मिले DM ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई उन्होंने गैरहाजिर 30 कर्मचारियों को निलंबित करने के लिए रिपोर्ट बनाने के निर्देश लक्सर के SDM वैभव गुप्ता को दिए हैं दरअसल सुबह के वक़्त DM विनय शंकर पांडे चंद्रपुरी बांगर के पास टूटे तटबंध को देखने गए थे वहां से वापसी में करीब 10.45 बजे DM सीधे खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा पहुंचे और आकस्मिक निरीक्षण शुरू कर दिया निरीक्षण के दौरान CHC डॉ. विनित कुमार स्टडी लीव पर बताए गए जबकि डॉ. सुषमा 2 दिन से गैरहाजिर पाई गई वहां 3 डॉक्टरों में से एक डॉ. निष्ठा नेगी OPD में बैठी मिली उनके अलावा नेत्र सहायक धीरेंद्र कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर सुधीर कुमार, स्टाफ नर्स शाहजहां, चौकीदार कुलदीप कुमार उपस्थित थे दम ने उपस्थिति का रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि वहां 35 कर्मचारियों की तैनाती है जिनमें से 30 मौजूद नहीं हैं हाजिरी रजिस्टर में कई कर्मचारियों का पिछले कई दिन की उपस्थिति का कॉलम भी खाली पड़ा मिला DM ने इस पर नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को कड़ी लताड़ पिलाई साथ ही गैरहाजिर मिले कर्मचारियों की रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज कर दी इसके बाद उन्होंने लक्सर के SDM वैभव गुप्ता को मौके पर तलब किया और अनुपस्थित पाए गए सभी 30 कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश SDM को दिए SDM वैभव गुप्ता ने बताया कि कुछ अन्य कर्मचारी भी बाद में CHC पहुंच गए थे उनसे लिखित स्पष्टीकरण लिया जा रहा है पूरी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X