Big breaking -टिहरी में बरसी आसमानी आफत संकट में फंसे लोग- देखें पूरा वीडियो- जानिए पूरी खबर


Big breaking -टिहरी  में बरसी आसमानी आफत संकट में फंसे लोग- जानिए पूरी खबर

electronics


टिहरी– पट्टी दोगी क्षेत्र में इस वर्ष आसमान से ऐसी आफत बरसी की जिसने कई ग्राम पंचायतों का नक्शा और भूगोल ही बदल कर रख दिया है, इस क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंज्याड़ी के अंतर्गत तिमली के टोलकी तोंक में बारिश के कहर से आई आपदा ने सब कुछ तहस-नहस करके रख दिया है, 8 से 10 लोगों के मकान तो रहने लायक ही नहीं बचे हैं, ग्रामीणों के खेत-



 खलियान,मकान-चौक,आंगन, खड़ी फसलें,पैदल मार्ग, 4 पुल उफान से आए मलबे की भेंट चढ़ गए, देखते ही देखते मंज्याड़ी का टोलकी तोंक खंडहर के मंजर में तब्दील हो कर रह गया. गांव में आई भीषण आपदा की खबर सुनते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत गांव पहुंच कर क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में गये, ग्रामीण काश्तकारों से मिले,आपदा से आई भारी नुकसान का मंजर देख पूर्व विधायक भी हैरान व परेशान दिखे, बारिश से गांव में आई तबाही के लिए पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत और ग्रामीणों ने पीएम जीएस वाई और लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया गांव के ऊपरी क्षेत्र से कट रही सड़क के मलबे को फेंकने के लिए गांव के ठीक ऊपर बहुत बड़ा डंपिंग जोन बनाया गया, डंपिंग जोन के मलबे को रोकने के लिए किसी तरह की प्रोटेक्शन दीवार नहीं लगाई गई, नतीजा यह हुआ कि सारा मलबा रौद्र रूप धारण कर गांव की खेत-खलियान सहित सब कुछ तबाह करके चला गया. वही क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया की उन्हें सरकार से मदद दिलाने की तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा बालाजी फाउन्डेशन के तत्वाधान में 

One thought on “Big breaking -टिहरी में बरसी आसमानी आफत संकट में फंसे लोग- देखें पूरा वीडियो- जानिए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *