बिग ब्रेकिंग-रैबार पहाड़ का पोर्टल की खबर का हुआ बड़ा असर-कांग्रेस को बदलना पड़ा अपना फैसला

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

पौड़ी-पौड़ी में रैबार पहाड़ की खबर का बड़ा असर हुआ है जहां अब खबर रैबार पहाड़ पोर्टल पर प्रसारित होने के बाद कांग्रेस को अपना फैसला बदलनापढा है ।

![]() |
रैबार पहाड़ पोर्टल ने कल प्रखुता से प्रसारित की थी खबर |
दरअसल हमने प्रमुखता से खबर को प्रसारित करते हुए बताया था कि आखिर किस तरह से हैं कॉन्ग्रेस मैं इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है यहां पौड़ी जिले से महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमला रावत को किस तरह से पार्टी ने उनके पद से उन्हें निष्कासित कर दिया था और पौडी से नई महिला जिलाध्यक्ष की कमान नीलम रावत को दी थी लेकिन खबर पोर्टल पर प्रसारित होने के बाद कांग्रेस ने नई जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस नीलम रावत को तत्काल हटाते हुए नया मंथन होने तक पद को निष्कासित रखने के दिशा निर्देश कांग्रेसियों को दिए थे