बिग ब्रेकिंग-पौड़ी जनपद के इस गांव में फटा बादल-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)


पौड़ी-पौड़ी जिले के बैंग्वाडी गांव में आमसेरा क्षेत्र के पास आज सुबह साढे तीन बजे बादल फटने की घटना हुई है दरअसल बीती रात पौड़ी में मौसम खराब था जिसके पर आसमान में तेज गडगडाहट के साथ सुबह करीब साढे तीन बजे आमसेरा के पास बादल फट गया इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी जिस पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने पूरी घटना का जायजा लिया इस घटना में पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मलबा और बोलडर आ जाने से हाईवे करीब ढेड घंटे बाधित रहा जिस प्रशासन ने काफी मस्ककत के बाद खोला वहीं घटना में दो गौशालाये भी क्षतिग्रस्त हो गयी जिसके भीतर तीन गाय थी जो मलबे में दब गयी काफी मसक्कत के बाद तीनों गायों को रैस्क्यू कर बचा लिया गया वहीं प्रशासन को एक कार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना और दो स्कूटी के दबने की सूचना भी प्राप्त हुई जिस पर खोजबीन जारी है वहीं प्रशासन की कहना है कि पूरी घटना का आकलन किया जा रहा है कि साथ ही जल्द से जल्द रिस्टोरेशन का कार्य भी शुरू कर लिया जायेगा।