रामरतन सिंह पवांर/जखोली

- कोरोना के समय जरुरतमंदों की सेवा में जुटे हैं विनोद नेगी
- जरूरतमंदों को राशन और मेडिकल किट बांट रहे है नेगी
- विनोद नेगी का कंधा से कंधा मिलाकर साथ निभा रहे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार, और उरोली प्रधान डॉ संजय राणा
- मानव सेवा ही सच्ची सेवा है विनोद नेगी
- त्यूंखर,लुठियाग पालाकुराली, बांगर के दुरूस्त गांव में बांट कई किलोमीटर पैदल चलकर बांट रहे हैं सामग्री
![]() |
जरुरतमंदों को आवश्यक सामग्री वितरित करते विनोद नेगी की टीम |

जखोली-कोरोना काल के दौरान दर्जनों संस्थाओं द्वारा गाँव़ मे गरीब असहाय परिवारों को मेडिकल किट सहित राशन किट तो बांट ही रहे है मगर विभिन्न सामाजिक संगठन भी इस कोरोना महामारी मे लोगो को आवश्यक सामग्री देने मे भी पीछे नही हठ रहे है कई सामाजिक कार्यकर्ता स्वयं के दम पर गाँव़ मे राशन किट, मेडिलकल किट, मास्क, सेनेटाइजर हाथ धोने का साबुन जैसे आवश्यक सामग्री बांट रहे हैं और खुल कर जनतांत्रिक के बीच जाकर जनता की सेवा कर पुण्य कमा रहे है।बता दे कि जखोली के मयाली गांव के रहने वाले विनोद नेगी अपने निजी संसाधनों से गांव में जाकर जरुरत मंद परिवारों को सामग्री पहुँचाने का काम कर रहे,समाज मे ऐसे कम ही लोग मिलते है जो अपने निजि संसाधनों से गरीब लोगो को मुसीबतों के दौरान आवश्यक सामग्री बाँटने का काम करते होंगे

विनोद सिंह नेगी के साथ सामग्री बाँटने मे सहयोग करने वाले श्रीनगर गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पवांर, व उरोली गांव के प्रधान डाक्टर संजय राणा का कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी मे हमारा उद्देश्य जरुरतमंदों को राहत सामग्री पहुँचाना है,ऐसे लोग जिनको दवाइयों की नितांत आवश्यकता है उन तक मेडिकल किट पहुँचाना भी हम अपना नैतिक जिम्मेदारी समझते है ।और साथ ही साथ हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने से संबंधित कार्य भी टीम के द्वारा किया जा रहा। अब तक इनके जखोली के चिरबटिया, त्यूंखर , गोर्ती, मयाली, नौसारी,अमकोटि,धान्यों, घरड़ा, मखेत, बजीरा, उरोली आदि गाँवो मे विभिन्न सामग्री वितरण की गयी तथा इन गाँवो के आलावा और गाँवो मे सामग्री बाँटने का सिलसिला जारी है
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.