रामरतन सिंह पवांर/जखोली

हंस फाउंडेशन एवं हेल्पेज इण्डिया के सौजन्य से बाँटे

गाँवो मे मेडिकल सामग्री

कोरोना महामारी के चलते वर्तमान समय मे कई संस्थाये गाँव़ गाँव़ मे जाकर जरुरत मंद लोगो को राहत सामग्री व दवाईयां वितरण कर रही।
ज्ञात हो कि जखोली मे 28 मई को हेल्पेज इण्डिया एवं हंस फाउंडेशन के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय, हेल्पेज इण्डिया की गाइड लाईनों का पालन करते हुऐ जाखणी,कांडी,लौंगा गॉंवों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम का आयोजन जाखणी के क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष नेगी भी शामिल थे,शिविर मे लगभग 200 मरीजों के स्वाथ्य जांच और करोना के प्रति जागरूक किया गया इस कैम्प को सफल बनाने में हेल्पेज इंडिया के प्रोजेक्ट ऑफिसर पंकज सिंह राठौर डाक्टर सुखदेव फार्मासिस्ट ऋषभ मैथानी लैब इंचार्ज,प्रशांत तिवारी पवन आदि लोगो का सहयोग रहा इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष नेगी, प्रधान जाखणी ममता देवी, प्रधान मयाली पूजा देवी ,प्रधान लौंगा कालीचरण.. दिनेश नेगी, गंगा रावत आदि लोगों ने हेल्पेज इण्डिया का धन्यबाद दिया अदा किया,साथ ही 170 लोगों को स्वस्थ्य संबन्धित परामर्श एवं कोविड से सम्बन्धित जन जागरूकता दी गयी..