कोरोना काल में गंगोत्री के पूर्व विधायक जुटे हैं जनसेवा में

गंगोत्री-देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस द्वारा पखवाड़े भर तक किये जा रहे कोरोनाकाल में जनसेवा की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के द्वारा आज गंगोत्री विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर एवं जरूरी दवाइयों के साथ आवश्यक सामग्री प्रत्येक गांव के लिये “उत्तरकाशी कांग्रेस” के कार्यकर्ताओं के हाथों गाँव गाँव के लिए रवाना किया। पूर्व विधायक सजवाण की टीम द्वारा विधानसभा के प्रत्येक गांव में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के दृष्टिगत डोर टू डोर सेनीटाइजर के साथ जरूरतमंदों को राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की जा रही हैं । इसी क्रम में आज विधानसभा के पट्टी बरसाली एवं बाड़ाहाट क्षेत्रों के लिए सेवा टीमों को रवाना किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव जी की पुण्यतिथि पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कांग्रेस पूरे प्रदेश में लगातार जनसेवा में कार्य कर रही है, इसी क्रम में उत्तरकाशी में पिछले 20 मई को रक्तदान एवं आज कोरोना से बचाव से संबंधित जरूरी सामग्री प्रत्येक गांव के लिये रवाना की है, उन्होंने कहा कि जनसेवा की ये मुहिम विधानसभा के प्रत्येक गांव तक जारी रहेगी, साथ ही जरूरत पड़ने पर अन्य कोई भी जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जनसेवा की मुहिम के अंतर्गत कोरोना को हराने के लिए यह हमारा पूरा प्रयास है जिससे लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके।
