कर्नल अजय कोठियाल के अथक प्रयासों से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र यमकेश्वर मे स्थापित हुआ पहला आधुनिक आईसोलेशन केंद्र

 कर्नल अजय कोठियाल के अथक प्रयासों से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र यमकेश्वर मे स्थापित हुवा पहला आधुनिक आईसोलेशन केंद्र 

electronics

(रैबार पहाड़ का यमकेश्वर डेस्क)


सामाजिक गति विधियों व जन सरोकारों को लेकर हमेशा चर्चाओं मे रैहने वाले पूर्व सैनिक एवं वर्तमान मे क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट कोविड की ईस महामारी मे एक बार फिर हर रोज सुर्खियों मे छाये हुये हैं! यमकेश्वर मे कोविड के बढते संक्रमण से चिंतित सुदेश भट्ट ने एक बार फिर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यमकेश्वर से कोविड को नेस्तनाबूद करने के लिये ,गो कोरोना गो का नारा देकर  , अभियान की शुरुवात करी! जहां आज कोविड के भय अधिकांस प्रतिनिधि घरों मे कैद होने को विवश हैं वहीं पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट कोविड की ईस महामारी मे अपनी कोविड वारियर्स टीम के साथ यमकेश्वर के गांवों की पगडंडियों को नापते हुये नजर आ जायेंगे! हाल मे ही यमकेश्वर के मुख्य स्वास्थ्य केंद्र को क्षेत्र के संक्रमित मरीजों व कोविड प्रभावितों के हित मे पहला

आक्सीजन कंसलटेंटर प्रदान कर पुरे क्षेत्र मे सुर्खियों मे वाह वाही बटोरने वाले सुदेश भट्ट आज फिर पुरे क्षेत्र मे एक ओर एतिहासिक कार्य के लिये चर्चाओं मे बने हुये है, 


जहां पुरा प्रदेश कोविड की महामारी से त्रस्त है उसी तरह यमकेश्वर भी कोविड से अछुता नही यहां भी गांवों से हर रोज  कोविड संक्रमण की बढती खबरें सुनाई देती है जिसका एक कारण  संक्रमित व्यक्तियों के लिये आईसोलेसन व क्वारंटन की उचित ब्यवस्था का न होना भी समझा जा सकता है


क्षेत्र के बढते संक्रमण को रोकने के लिये सुदेश भट्ट ने क्षेत्र मे एक अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त आईसोलेशन केंद्र की स्थापना के लिये सेना मे अपने आदर्श रहे यूथ फाउंडेसन के संस्थापक व आप नेता कर्नल अजय कोठियाल जी से गुहार लगाई सुदेश भट्ट की स्थानीय समस्या के समाधान हेतु कर्नल अजय कोठियाल तुरंत आगे आये व शुरुवाती चरण मे आज पहला

आधुनिक आईसोलेसन केंद्र ईंटर कालेज पोखरखाल मे खोला गया जहां आपात कालीन स्थिती के लिये दो आक्सीजन सिलैंडर भी रखे गये हैं और आवश्यक्ता पडने पर यहां करीब स्थित सरकारी चिकित्सालय पातली के डाक्टर की सलाह से मरीज आक्सीजन का लाभ भी ले सकेंगे! ईसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि संक्रमण को गांवों तक पहुंचने से रोकने के लिये कर्नल अजय कोठियाल जी के द्वारा आईसोलेशन मे रैह रहे मरीजों के लिये खाने की तीनो टाईम की ब्यवस्था निशुल्क की गयी है जिससे की गांव से अपनों के लिये भोजन लेकर आईसोलेशन केंद्र तक आने वाले लोग संक्रमण से बचे रहें व कोविड आईसोलेसन केंद्र तक ही सिमट कर समाप्त हो जाय !वहीं ईंटर कालेज पोखरखाल के प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान मागथा सुनील बडथ्वाल  अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत एवं ग्राम सभा बिनक के प्रधान आशिष कंडवाल ने कर्नल अजय कोठियाल जी द्वारा उत्तराखंड के पहाडी व ग्रामीण क्षेत्रों मे ईस तरह के पहले आईसोलेशन केंद्र स्थापित करने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुये क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट के अथक प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी! 

यमकेश्वर टीम अजय कोठियाल के सदस्य पहाड प्रेमी शुभम राणा, सुमित बिष्ट, महेंद्र सिंह, मनीष भट्ट, केशव सिंह आदि वालंटियर युवाओं द्वारा ई. कालेज पोखरखाल मे पहुंच ईस केंद्र की स्थापना मे अपना पूर्ण सहयोग व योगदान प्रदान किया गया!


सुदेश भट्ट द्वारा  ईस मुहिम मे उनकी हौसलाफजाई एवं मदद मे आगे आने हेतु जाने माने ब्यवसायी एवं उनके शुभ चिंतक उमेश गोयल जी का पुरी कोविड वारियर्स टीम की ओर से हार्दिक धन्यवाद व आभार ब्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *