पौडी में घोड़ी खाल-निसणी मोटर मार्ग पर वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त एक की हुई मौत अन्य घायल

 पौडी में घोड़ी खाल-निसणी मोटर मार्ग पर वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त एक की हुई मौत अन्य  घायल

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)




 पौड़ी-पौडी में घोड़ी खाल-निसणी मोटर मार्ग पर एक वाहन के अचानक से अनियन्त्रित होकर खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग इस हादसे में घायल हो गए वाहन में सवार सभी लोग चाकी सैंण तहसील क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जो कि अपने रिश्तेदारों से मिलने डोबरिया गांव आये थे और इस गाँव मे रिश्तेदारों से मिलने के बाद वापस चाकी सैंण जा रहे थे तभी अचानक से वाहन घोडी खाल निशणी मोटर मार्ग पर  अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए, वहीं मौके पर पहुंच कर राजस्व विभाग और पुलिस ने एक शव को और वाहन में सवार अन्य चार घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया वहीँ 4 घायलों में से तीन घायलों को हालत चिकित्सक ने नाजुक बताई है जबकि एक घायल व्यक्ति की हालत सामान्य है सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है इस हादसे की सूचना घायल व्यक्ति और हादसे में मृत व्यक्ति के परिजनों को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *