रामरतन सिंह पवांर/जखोली

जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जरुरतमंदो को वितरित कि खाद्य सामग्री की

![]() |
जखोली प्रमुख जरुरतमंदों को बांटी रसद |
जखोली। क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली व चार अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों सहित ब्लाक की 25 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री सहित जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्रियां वितरित की है। मंगलवार को ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली पहुंच कर सीएचसी जखोली,रणधार,बक्सीर व घेंगड़खाल स्वास्थ्य केंद्रों पर चार आक्सीजन कंसन्ट्रेटर सहित अन्य मेडिकल सामग्री शक्ति फाउंडेशन व डा.महेश भट्ट के सौजन्य से वितरित की है। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि कोविड महामारी के चलते क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए शक्ति फाउंडेशन व डा.महेश भट्ट के सहयोग से सीएचसी के अतिरिक्त जखोली ब्लाक की सभी 108 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री को वे स्वयं प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर वितरित कर रहे हैं,जिनमें मंगलवार को 25 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत को 3 आक्सीमीटर,3 डिजिटल थर्मामीटर,100 मास्क,50 सर्जिकल ग्लब्स,एप्रोन,फेसशील्ड,बैग आदि सामग्री वितरित की हैं। उन्होंने कहा कि ब्लाक के जखोली,ललूड़ी,मयाली,कपणियां,बच्चवाड़,बजीरा,देवल,धनकुराली,उरोली,उच्छना,गोर्ती,पालाकुराली,बुढना,लुठियाग,त्यूंखर,घरड़ा,महरगांव,मखेत,लौंगा,बैनोली,तुनेटा,भणगा,लडियासू,सेमा व सुमाड़ी ग्राम पंचायतों में मेडिकल सामग्री व खाद्यान्न वितरित किया है। प्रमुख ने कहा कि ब्लाक की अन्य ग्राम पंचायतों में भी वे स्वयं जाकर जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामग्री बांटेंगे। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ यास्मीन,एनटी मोहन सिंह बिष्ट,प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,अंशुल जगवाण,आयुष सेमवाल आदि मौजूद थे।
