नियो विजन फाउंडेशन संस्था निरंतर करोना से बचाव के लिए फेसशील्ड और सैनिटाइज़र पहाड़ी जिलों में वितरित कर रही है।

 नियो विजन फाउंडेशन संस्था निरंतर करोना से बचाव के लिए फेसशील्ड और सैनिटाइजर पहाड़ी जिलों में वितरित कर रही है।  

electronics




इसी क्रम में आज नियो विजन फाउंडेशन देहरादून द्वारा भेंट की गई फेसशील्ड को परिवर्तन युथ क्लब, कर्णप्रयाग के सदस्यों द्वारा द्वारा वितरित किया गया |

नियो विजन  सचिव के रोहित नौटियाल ने चमोली के गोपेश्वर , कर्णप्रयाग स्थानीय स्वयं सेवकों से संपर्क कर वहां की वर्तमान स्थिती के जायजा लिया और परिवर्तन युथ क्लब , कर्णप्रयाग के सुभाष गैरोला , कांति पुजारी , अनूप चौहान के माध्यम से कर्णप्रयाग स्तिथ कॉपरेटिव बैंक,कॉपरेटिव बैंक इवनिंग ब्रांच,पोस्ट आफिस

नैनीताल बैंक,यूनियन बैंक,उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ,इंडियन ओवरसीज बैंक

वैक्सीनेशन सेन्टर ,ट्रामा सेंटर कर्णप्रयाग,बाजार चौकी कर्णप्रयाग,उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग,नगरपालिका के पर्यावरण मित्र एवँ फील्ड कर्मचारी,ड्यूटी होमगार्ड,108 सेवा के कर्मचारियों को वितरित की 

परिवर्तन युथ क्लब , कर्णप्रयाग के सुभाष गैरोला , कांति पुजारी , अनूप चौहान ने संस्था को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. 

संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र रमोला अभी टेहरी के कई इलाकों में संपर्क बना कर वहां की वर्तमान स्थिति के अनुरूप कार्य योजना तैयार कर रहे हैं।  और उन्होने कहा है जल्द है टेहरी में संस्था ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर , फेसशील्ड और सैनिटाइज़र की व्यवस्था करेगी। 

संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए हिमालयन एंटरप्राइसेस के चैयरमेन रामेश्वर बहुगुणा ने संस्था को हर संभव मदद करने का आश्वाशन  दिया।

One thought on “नियो विजन फाउंडेशन संस्था निरंतर करोना से बचाव के लिए फेसशील्ड और सैनिटाइज़र पहाड़ी जिलों में वितरित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *