गुजरात की सामाजिक संस्था उड़ान और सफल महिला उद्यमी ममता रावत के सहयोग से मिले 50 सिलेंडर

 गुजरात की सामाजिक संस्था उड़ान और सफल महिला उद्यमी ममता रावत के सहयोग से मिले 50 सिलेंडर

electronics



 देहरादून-समाजिक संस्था लायंस क्लब यमुना वैली के पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता ने गुजरात की सामाजिक संस्था उड़ान की मदद से एवं देहरादून की सफल महिला उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता  ममता रावत के सहयोग से प्रशासन को 50 ऑक्सीजन सिलेंडर, 50 ऑक्सीमीटर, दवाइयां एवं अन्य मेडिकल सामान उपलब्ध कराएं प्रशासन की ओर से माननीय विधायक  मुन्ना सिंह चौहान  ने सभी जरूरत का सामान पुलिस प्रशासन को सौंपा ताकि जरूरतमंद  लोगों को उसका समय से लाभ मिल सके। यह सभी जरूरत का सामान  नीलेश शर्मा जी ,अध्यक्ष (उड़ान फाउंडेशन )ने अपने पिताजी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद (तिड्डू) जी की पुण्य स्मृति में क्लब को भेंट किया।*

 *संजय गुप्ता ने कहा कि यह महामारी किसी एक के बस की नहीं। उससे लड़ने वाले तंत्र को भी उतना ही विशाल बनाना होगा और वह बनेगा हम सब के साथ खड़े होने से। यह वक्त आपसी तनाव का नहीं एकजुट होकर लड़ने का है। उन्होंने इस सहायता के लिए उड़ान संस्था एवं श्रीमती ममता रावत अध्यक्ष( भारतीय महिला वाणिज्य और उद्योग चैंबर संस्कृति एवं पर्यटन )का धन्यवाद किया*

 *श्रीमती ममता रावत ने लड़कियों की शिक्षा,वंचितों के  लिए भोजन एवं शिक्षा और अन्य गैर सरकारी संगठनों के लिए बहुत कार्य किया है और कोविड महामारी के इस कठिन समय में इन्होंने उत्तराखंड के लिए बहुत योगदान दिया है।श्रीमती ममता रावत ने कहा कि हमने प्रलय को झेला है ,उसके बाद फिर मनुष्यता उठी और खड़ी हो गई। हम इस विपत्ति से भी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। इस अवसर पर श्री अजीत कोचर, डॉक्टर एनपी राणा, डॉ नरदेव शर्मा ,ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू, इंस्पेक्टर अनिल गोसाई ,डॉ दिनेश भंडारी ,सुरेश रावत, दिनेश जायसवाल ,अतुल चावला सुबोध वर्मा nitin बजाज, गगन सेठी, संदीप मोगा ,वीरेंद्र सिंह बॉबी, गगन दुआ आदि उपस्थित रहे।*

One thought on “गुजरात की सामाजिक संस्था उड़ान और सफल महिला उद्यमी ममता रावत के सहयोग से मिले 50 सिलेंडर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *