उत्तराखंड के राष्ट्रीय क्रिकेट अनुज रावत ने भी बढाया मदद के लिए हाथ

(अमित बेलवाल/रामनगर)

रामनगर- कोरोना काल में हर कोई मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है इसी कड़ी मे उत्तराखंड के उभरते हुए राष्ट्रीय क्रिकेटर अनुज रावत ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर फ्रंट लाइन में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपये की फेसशील्ड वितरित की। बता दें कि देश के उभरते हुए क्रिकेटर और रामनगर के ग्राम रूपपुर निवासी अनुज रावत ने फ्रंटलाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए रामनगर पुलिस को एक लाख की सहायता प्रदान की थी। इस बजट से पुलिसकर्मियों के लिए फेस शिल्ड खरीदे गए जिसका आज क्रिकेटर अनुज रावल और उनके माता पिता के हाथों फ्रंटलाइन में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को वितरण किया गया।

बता दें कि रामनगर क्षेत्र का अब इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल के लिए खेल रहा था और कोविड की वजह से आईपीएल सस्पेंड होने की वजह से अभी घर पर आए हुए। अनुज रावत और उनके परिवार में फ्रंटलाइन में काम कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए कुछ करने की इच्छा हुई जिसको लेकर उन्होंने एसपी सिटी से बात की तो एसपी सिटी ने फैस शिल्ड देने की बात कही उसी को लेकर आज एक लाख की फेसशील्ड वितरित की गई।इस अवसर पर एसपी सिटी जगदीश चंद्र, उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल रामनगर एसएसआई जयपाल चौहान आदि लोग मौजूद थे।