बड़ी खबर-ब्लैक फंगस को सरकार ने किया महामारी घोषित-जानिए पूरी खबर

![]() |
ब्लैक फंगस को सरकार ने किया महामारी घोषित |
देहरादून। स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे के हस्ताक्षर से जारी एक पत्र के अनुसार कोविड-19 के अंतर्गत ही इसे भी महामारी माना गया है | उत्तराखंड में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया है |

गौरतलब है कि राज्य में ब्लैक फंगस के कई मामले चुके हैं कुछ मृत्यु भी इस फंगस के कारण राज्य में हुई है |राज्यपाल, महामारी अधिनियम, 1897 अधिनियम संख्या 3 वर्ष 1897) की धारा 2 (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य में कोविड 19 संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकरमाइकोसिस (Black) fungus) के मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्धि म्यूकरमाइकोसिस का कोविड-19 के साईड इफेक्ट के रूप में सामने आने तथा म्यूकरमाइकोसिस एवं कोविड-19 का एकीकृत एवं समन्वित रूप से उपचार किये जाने के दृष्टिगत पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अन्तर्गत ही म्यूकरमाइकोसिस (Black fungus) को सम्पूर्ण राज्य में महामारी तथा Notifiable Disease घोषित करते है।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.