बड़ी खबर-ब्लैक फंगस उत्तराखंड सरकार ने किया महामारी घोषित-जानिए पूरी खबर

बड़ी खबर-ब्लैक फंगस को सरकार ने किया महामारी घोषित-जानिए पूरी खबर

electronics
ब्लैक फंगस को सरकार ने किया महामारी घोषित

 देहरादून। स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे के हस्ताक्षर से जारी एक पत्र के अनुसार कोविड-19 के अंतर्गत ही इसे भी महामारी माना गया है | उत्तराखंड में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया है |

गौरतलब है कि राज्य में ब्लैक फंगस के कई मामले चुके हैं कुछ मृत्यु भी इस फंगस के कारण राज्य में हुई है |राज्यपाल, महामारी अधिनियम, 1897 अधिनियम संख्या 3 वर्ष 1897) की धारा 2 (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य में कोविड 19 संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकरमाइकोसिस (Black) fungus) के मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्धि म्यूकरमाइकोसिस का कोविड-19 के साईड इफेक्ट के रूप में सामने आने तथा म्यूकरमाइकोसिस एवं कोविड-19 का एकीकृत एवं समन्वित रूप से उपचार किये जाने के दृष्टिगत पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अन्तर्गत ही म्यूकरमाइकोसिस (Black fungus) को सम्पूर्ण राज्य में महामारी तथा Notifiable Disease घोषित करते है।

One thought on “बड़ी खबर-ब्लैक फंगस उत्तराखंड सरकार ने किया महामारी घोषित-जानिए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *