पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर जखोली में शोक की लहर

रामरतन सिंह पंवार/रूद्रप्रयाग

electronics

पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर जखोली में शोक की लहर

  • जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल समेत तमाम लोगों ने दी बहुगुणा को श्रद्धांजलि




जखोली। चिपको आन्दोलन के प्रणेता व विश्व विख्यात पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा 94 वर्ष का ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान निधन होने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। विदित हो कि प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुन्दर लाल बहुगुणा  के साथ पूर्व शिक्षा निदेशक वाचस्पति मैठाणी व नागेन्द्र इण्टर कालेज बजीरा रुद्रप्रयाग में कार्यरत प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत ने भी उनके साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बालगंगा घाटी व टिहरी बांध विस्थापितों की समस्याओं के लिए भागीरथी पुल पर कुटिया बनाकर विस्थापितों की समस्याओं की मांग को लेकर काफी समय तक धरना दिया था। उनके निधन पर विधायक भरत सिंह चौधरी,चारधाम विकास परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य पं शिवप्रसाद ममगाई,प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत,राशिसं के पूर्व मण्डलीय शिवसिंह नेगी,विधायक मनोज रावत,ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल,बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल,सुरेन्द्र सकलानी सहित कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

One thought on “पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर जखोली में शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *