गांव में नहीं थम रहा कोरोना का कहर-जखोली के घरड़ा गांव में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव-प्रशासन ने गांव को किया सील

 रामरतन सिंह पवांर/जखोली

electronics

जखोली के घरड़ा गाँव मे मिले 

19 कोरोना पॉजिटिव..

प्रशासन द्वारा गाँव़ को बनाया गया कन्टेंटमेंट जोन …..

पूरे गाँव को किया गया सील….

प्रशासन ने घरड़ा गांव को किया सील



जखोली-सरकार ने गाँवो मे अत्यधिक वायरल बुखार के चलते कि कही किसी व्यक्ति को कोविड न हो गाँव गाँव मे स्वास्थ्य विभाग की टीमो को भेज कर सेम्पलिंग कार्य करवाया है उस दिन से गाँवो मे दर्जनो लोगो मे कोरोना की पुष्टि हो रही है।ज्ञात हो कि जखोली के गाँवो मे टेस्टिंग के दौरान लोगो मे कोरोना जैसे जान लेवा बिमारी के लगातार लक्षण पाये जा रहे,वही पिछले दिनो मखेत गाँव मे 24 लोग सेम्पलिंग के दौरान पॉजिटिव पाये गये गये थे जिस कारण से प्रशासन को गाँव़ को सील करना पड़ा और संक्रमित व्यक्तियो के अपने-अपने घरो मे आइशोलेट किया गया, वही आज से एक हफ्ते पूर्व ग्राम घरड़ा मे लोगो मे वायरल बुखार के चलते स्वास्थ्य विभाग ने गाँव़ मे जाकर सेम्पलिंग लिए ,जिसमे कि रिपोर्ट मे 19 लोग कोरोनो पॉजिटिव पाये गये,घरड़ा मे 19 लोगो मे कोरोनो पुष्टि होने की सूचना जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी चिकिस्ताधिकारी  यासीन ने तहसील जखोली को दी,सूचना मिलने पर

आनन फानन मे तहसील प्रशासन द्वारा गाँव़ को सील कर मिनी कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर दिया।और  आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया ताकि संक्रमण को आगे बढने से रोका जा सके।

साथ ही घरड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग गाँवो मे सेम्पलिंग तो करा रहा है मगर रिपोर्ट को का खुलासा एक हफ्ते बाद कर कर रहे,जिससे कि साफ जाहिर होता है कि जो लोग वास्तविक रूप से कोरोनो पाँजिटिब होंगे उनसे संक्रमण और भी फैलने का डर है सामाजिक कार्यकर्ता जीतेन्द्र सिह बुटोला कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव लोगो को आइशोलेट किट देने के बजाय लोगो को पालिथीन मे दवाइयों दी जा रही है जो विभाग की घोर लापरवाही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *