उत्तराखंड में ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति के लिए दिन रात जुटे डॉ हरक सिंह रावत

(मनोज नौडियाल, रैबार पहाड़ का)

कोटद्वार-प्रदेश में कोरोना की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे को व्यक्तिगत रूप से पांच सौ सिलेंडर दिए वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी

कोटद्वार।प्रदेश में कोरोना की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए मा० वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी ने प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे को व्यक्तिगत रूप से पांच सौ सिलेंडर दिए हैं जिसमें से डेढ़ सौ सिलेंडर पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के अस्पतालों को दिए हैं इसी संदर्भ में आज मा० मंत्री जी द्वारा साठ सिलेंडर कोटद्वार बेस अस्पताल को दिए गए हैं जिन्हें अस्पताल के सीएमएस डा० काला जी ने रिसीव किया इस अवसर पर भाजपा भावर मंडल नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन जासोला नगर मंडल के अध्यक्ष सुनील गोयल वरिष्ठ मा० मन्त्री के बेस अस्पताल के कोविड प्रतिनिधि राज गौरव नौटियाल ,अमित भारद्वाज, सुधीर बहुगुणा तथा सुरेंद्र गुसाईं आदि मौजूद थे सीएमएस काला जी ने मंत्री जी द्वारा दिए गए उक्त सिलेंडरों को कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया उन्होंने कहा वैसे तो ऑक्सीजन प्लांट चालू है परंतु वह सौ बेड के लिये ही प्रयाप्त है विकट स्थिति में ऑक्सीजन की मात्रा कम ना हो इसलिए उक्त सिलेंडर कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।