रुद्रप्रयाग के नारी और कुमोल्डी गांव में मिले दर्जनों लोग कोरोना पॉजिटिव-प्रशासन ने किया सील

 रामरतन सिंह पवांर/जखोली

electronics


रुद्रप्रयाग के नारी और कुमोल्डी  गांव में मिले दर्जनों लोग कोरोना पॉजिटिव


प्रशासन ने किया कन्टेंटमेंट जोन

घोषित।


जनपद रूद्रप्रयाग मे कोरोना ने इस कद्र पांव पसार दिये है कि  लॉकडाउन चलते कम होने का नाम ही नही ले रहा जनपद के कई गाँवो मे लोग लगातार दर्जनो के हिसाब से टेस्टिंग के दौरान लगातार संक्रमित पाये जा रहे है।



बता दे कि रुद्रप्रयाग के ग्राम नारी गाँव राजस्व क्षेत्र सतेराखाल  अन्तर्गत 37 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है जिससे कि क्षेत्र मे और लोगो को संक्रमण होने से इन्कार नही किया जा सकता है।स्थिति को मध्यनजर रखते हुए सतेराखाल को कन्टेंटमेन्ट जोन बनाया गया है।




 तथा  आने जाने वालो पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाई गई है, वही रूद्रप्रयाग के ग्राम कुमोल्डी   राजस्व क्षेत्र पीपली मे भी 16 लोग कोविड 19 पाये गये जिससे कि इस गाँव को भी कन्टेंटमेंट जौन बनाकर प्रतिबन्ध कर दिया गया है इन क्षेत्रो मे लगातार कोरोना पाँजिटिब पाये जाने पर लोगो मे भय पैदा हो गया है।यही ही नही इससे पूर्व भी जखोली के मखेत गाँव़ मे टेस्टिंग के दौरान 24 व्यक्ति पाँजिटिब पाये गये थे जिस कारण से पूरे गाँव को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था

One thought on “रुद्रप्रयाग के नारी और कुमोल्डी गांव में मिले दर्जनों लोग कोरोना पॉजिटिव-प्रशासन ने किया सील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *