
लुठियाग के चिरबटिया में दी कोरोना ने दस्तक एंटीजन टेस्ट में 4 लोग निकले पॉजिटिव-एक्शन में ग्राम प्रधान दिनेश कैन्तुरा
- उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज से पांव पसार रहा कोरोना
- लुठियाग गांव में एंटिजन टेस्ट में 4 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
- चारों पॉजिटिव लोग हैं होम आइसोलेट
- ग्राम प्रधान दिनेश कैन्तुरा ने शासन- प्रशासन से की पुरे गांव का RTPCR टेस्टिंग की मांग
- भूतियांण से लेकर खल्वा में किया जायेगा सैनेटाइजर
- गांव वालों से की घर में रहने की अपील
- मास्क और सैनिटाइजर और दो गज दूरी बनाए रखें
- गांव आ रहे प्रवासियों से की 7 दिन होम क्वारंटाइन रहने की अपील
- न समझने पर की जायेगी कड़ी कानूनी कार्रवाई
जखोली-उत्तराखण्ड में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है शहरों के बाद अब ये वायरस तेजी से गांव में पांंव पसार रहा है वहीं बात करें जनपद रूद्रप्रयाग की तो यहां स्थति दयनीय है सबसे ज्यादा स्थिति अगस्त्यमुनि और उसके बाद जखोली ब्लॉक और उखीमठ में लगातार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढता जा रहा है । बात करें लुठियाग चिरबटिया की तो यह गांव भी कोरोना से अछूता नहीं है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टेस्टिंग के दौरान लुठियाग के चिरबटिया में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें एक दुकानदार का लड़का भी शामिल है। इसके अलावा तीन अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए । जिसके बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ग्राम प्रधान दिनेश कैन्तुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में चार कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हमने पटवारी और प्रधान ने गांव का दौरा किया और लोगों को मास्क और सैनेटाइजर, और सोशल डिस्टेंसिग के पालन करने के लिए कहा गया । लेकिन गांव में चार संक्रमित पाए जाने के बाद भी कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।ग्राम प्रधान दिनेश कैन्तुरा ने कहा जो लोग समझाने से नहीं समझेंगे उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद किया जाय। खासकर गांव आ रहे प्रवासियों से उन्होंने अपील की 7 दिन तक होम क्वरांइटन रहें और सरकार की कोविड गाइडलाइन का पालन करें। और अपने घर से बहार ना जांए, उन्होंने सभी गांव वासीयों से सहयोग करने की अपील की।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.