वर्चुअल मीटिंग में डॉ.धन सिंह रावत ने लिया बड़ा निर्णय

 वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया धन सिंह रावत

electronics

रेल विकास निगम श्रीनगर मेडिकल काॅलेज में उच्च गुणवत्ता के 10 आईसीयू बैड तैयार कर के देगा




कोटद्वार।वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मेडिकल काॅलेज एवं संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल को रेल विकास निगम ने आज दो नई सौगात दी हैं, राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि रेल विकास निगम श्रीनगर मेडिकल काॅलेज में उच्च गुणवत्ता के 10 आईसीयू बैड तैयार कर के देगा। इसके अतरिक्त रेल निगम संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में 1000 एमएमपी क्षमता का ऑक्सीजन प्लाॅट स्थापित करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता के 5 आईसीयू बैड स्थापित करेगा।वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से राज्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत श्रीनगर गढ़वाल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल काॅलेज में पूर्व में निर्माणाधीन 30 आईसीयू बैड स्थापित किये जाने की समीक्षा करते हुये कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अलावा रेल निगम द्वारा स्थापित किये जा रहे 10 नये आईसीयू बैड का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश प्राचार्य तथा रेल निगम के अधिकारियों को दिये। डाॅ रावत ने कहा कि श्रीनगर पूरे गढ़वाल मण्डल का केन्द्र बिन्दु है, जहाॅ पर उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसको देखते हुए मेडिकल काॅलेज में लगातार स्वास्थ्य सुविधायें बढ़ायी जा रही है। इसके अलावा नगर क्षेत्र में रेल विकास निगम द्वारा बनाये गये 52 बैड के चिकित्सालय में भी उच्च स्तरीय सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं, ताकि आमलोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने इस कार्य के लिए रेल विकास निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।बैठक में निदेशक एनआरएचएम उत्तराखण्ड सोनिका, जिलाधिकारी पौड़ी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सीएमएस रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डाॅ मानोज शर्मा, रेल विकास निगम के डीजीएम विजय डंगवाल सहित संबंधित अधिकारियों ने वर्चुवल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।

One thought on “वर्चुअल मीटिंग में डॉ.धन सिंह रावत ने लिया बड़ा निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *