रूद्रप्रयाग विधायक और उनकी पत्नी एम्स में भर्ती-अचानक ऑक्सीजन लेवल हुआ कम

  रूद्रप्रयाग विधायक और उनकी पत्नी एम्स में भर्ती-अचानक  ऑक्सीजन लेवल हुआ कम

electronics

रामरतन सिंह पंवार/जखोली/रूद्रप्रयाग



देहरादून।कोरोना वायरस से शहर ही नहीं पहाड़ों में में भी कोहराम मचा हुआ है।आम आदमी ही नहीं बल्कि खास लोग भी तेजी से इस संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं। रूद्रप्रयाग विधायक एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेशन में थे। लेकिन आज सुबह सुबह अचानक ऑक्सीजन लेवल डाउन होने के कारण उनको कोटेश्वर स्थित कोविड अस्पताल में I.C.U. में भर्ती कराया गया। उनके स्वास्थ्य को मध्यम नजर रखते हुए उन्हें देहरादून रैफर कर दिया है।


गंभीर सिंह बिष्ट की फेसबुक वॉल से


 वहीं रूद्रप्रयाग की जनता और उनके समर्थक विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहें है, उनके एक समर्थक ने फेसबुक पर लिखा है,हम सभी रुद्रप्रयागवासी भगवान बद्री विशाल व बाबा केदार से माननीय विधायक जी के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करते हैं।पूरे जनपदवासियों की दुआएँ आपके साथ हैं।


 

One thought on “रूद्रप्रयाग विधायक और उनकी पत्नी एम्स में भर्ती-अचानक ऑक्सीजन लेवल हुआ कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *