रामरतन सिंह पवांर/जखोली

सैंपलिंग के दौरान मखेत गांव मे मिले 24 लोग कोरोना पॉजिटिव। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

गाँव़ को कर रहे है कन्टेंटमेन्ट

जोन बनाने की मांग।
जखोली विकासखंड के अन्तर्गत सेम्पलिंग के दौरान अनेक गाँवो मे
लोगो के कोरोना पाँजिटिब मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।
बता दे कि इससे पूर्व पालाकुराली मे पाँच, उरोली मे चार सहित लगभग सभी गाँवो मे पाँजिटिब व्यक्ति मिल रहे है, मगर ताजा खबर के अनुसार ग्राम पंचायत मखेत मे इससें पहले केवल सात व्यक्ति ही पाँजिटिब पाये गये थे लेकिन आज मखेत मे संक्रमण ने इस कदर पाँव पसार दिये कि मखेत के उदयनगर(डोमली) मे टेस्टिंग के दौरान 24 लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई जिससे कि वहां के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है लगातार इस प्रकार से गाँवो मे अधिकतर लोगो मे संक्रमण पाया जाना शुभ संकेत नही है,आपको यह भी बता दे कि मखेत गाँव़ के दो व्यक्ति सुरेन्द्र सिह पुत्र दयाल सिह व धीरेन्द्र सिह राणा इन दोनो व्यक्तियो की जब तबियत खराब होनी लगी तो इन दोनो को यथाशीध्र कोविड अस्पताल रुद्रप्रयाग मे ले जाया गया जहां टेस्टिंग के दौरान दोनो पाँजिटिब निकले तत्पश्चात उन दोनो को इलाज हेतू वही भर्ती कराया गया
मखेत गाँव़ की प्रधान शशी देबी पूर्व प्रधान अषाढ़ सिह राणा व उपप्रधान पंकज बुटोला बताया है कि गांव मे 50% लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है जिससे कि गाँव़ मे शत प्रतिशत सेंमलिंग होना अति आवश्यक है उन्होने प्रशासन से मखेत मे सब लोगो के सेंमलिंग करने की माँग की है साथ गाँव़ को कन्टेंट मेन्ट जोन बनाने की भी प्रशासन से माँग की यही नही गाँव को सील करने की माँग मखेत गाँव़ की जनता पहले ही कर चुकी है, वास्तविक रुप से अगर प्रशासन इस चीज को हल्के मे लेता है तो और भी गाँव कोरोना की चपेट मे आ सकते है
इसलिए प्रशासन को सख्ती बर्तनी जरूरी है। वही मखेत के ग्रामीण प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया है कि रिपोर्ट आये तीन घंटे का समय बीत चुका है मगर प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मखेत गांव नही पहुंचे।यहां तक कि उपजिलाधिकारी जखोली फोन भी ही उठा रहे है ये कहना है
ग्राम प्रधान मखेत की शशी देबी का