#उत्तराखंड_प्रदेश_कांग्रेस_कमेटी के अध्यक्ष के रूप में #चार_वर्ष का #सफलतापूर्वक_कार्यकाल।

#लोकप्रियता_आत्मविश्वास, #बुद्धिमत्ता, और सामाजिक आदि जैसी विशेषताएं कठिन निर्णय लेने का साहस दूसरों की जरूरतों को समझने की काबिलियत रखने वाले उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के #अध्यक्ष_के_ईमानदारी रूप में श्री #प्रीतम_सिंह जी के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।????????

आपके नेतृत्व एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
