वन मंत्री डा० हरक सिहं रावत ने अस्पताल को विधायक निधि से दिये पच्चीस लाख रुपये

 वन मंत्री डा० हरक सिहं रावत जी ने अस्पताल को विधायक निधि से दिये पच्चीस लाख रुपये 

electronics

(मनोज नौडियाल, कोटद्वार)




कोटद्वार।कोविड नाइन्टीन आपदा के तहत कोटद्वार बेस अस्पताल में आवश्यक कार्य करने तथा मेडिकल से जुड़ी छोटी बड़ी जरूरत का सामान खरीदने के लिये बार- बार पैसे की तंगी देखते हुये मा० वन मंत्री डा० हरक सिहं रावत जी ने अस्पताल को विधायक निधि से दिये पच्चीस लाख रुपये । मा० मत्री जी के निर्देश के बाद सीडीओ पौड़ी ने तुरन्त जारी की स्वीकृत धन राशी । मा० मन्त्री ने कहा कि महामारी को देखते हुये अस्पताल में किसी चीज की तंगी नहीं होने दी जायेगी बस जरूरत है कि जनता संयम रखे और भ्रांतियां ना फैलने दे उन्होंने कहा इस वक्त फ्रंटलाइन वर्कर मे तैनात मेडिकल स्टाफ,सफाई कर्मचारी,पुलिस व टैक्निशियन स्टाफ को जनता के होशला अफजाई की जरुरत है ये लोग मौत के मूंह पर वर्क कर रहे है एसे मे भ्रान्ति फैलाकर इनका मनोबल ना गिरायें । अस्पताल में जो एमेरजैन्सी वार्ड में लोगो को नीचे लेटा कर आक्सीजन दिया जा रहा है ये उन्हे जिन्दगी देने का एक अहम हिस्सा है वरना जबतक उनके टैस्ट व कागजात बन रहे है तबतक कई मरीज आक्सीजन की कमी से मर जा रहे है । डाक्टर ऐसे मे पहले ऑक्सीजन दे रहे और मरीज को किसी भी हालात में उन्हे जीवन दे रहे हैं पर कुछ लोग इसे गलत तरीके से प्रचारित कर रहे है कि अस्पताल में बेड नहीं हैं जो कि सरासर गलत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *