रामरतन सिंह पवांर/जखोली

चिरबटिया के जनपद रूद्रप्रयाग और टिहरी की सीमा पर किया जा रहा लोगों का एंटीजन टेस्ट

बहार से आने जाने वालो पर भी रखी जा रही है कड़ी नजर

मुख्य बाजार चिरबटिया के जनपद रुद्रप्रयाग व टिहरी की सीमा पर कोविड 19 के बढते प्रकोप को मध्यनजर रखते हुये सीमा पर लगे चेक पोस्ट पर बहार से आने जाने वालो पर विशेष नजर रखी जा रही, यही ही नही सरकार के गाइडलाइन के अनुसार आने जाने वाले हर व्यक्ति की सेम्पलिंग की जा रही है
वही चिरबटिया चेक पोस्ट पर तैनात सेम्पलिंग टीम के प्रभारी सचिन रमोला ने बात बीत के दौरान बताया कि करोना जैसे घातक बिमारी का प्रकोप आज हर गाँव़ तक अधिक मात्रा मे फैल चुका है,जिससे कि अब ऐसी स्थिति से ऐंटीजन व आर टी पी सी आर टेस्ट करना जरुरी हो गया।वही जिलाधिकारी भी टेस्टिंग रिपोर्ट पर पैनी नजर लगाये हुये है, वही 28 मई से लेकर और अब तक टेस्टिंग टीम के द्वारा लगभग 386 सेम्पलिंग किये जा चुके है,जिसमे सेम्पलिंग के दौरान 19 लोग पाँजिटिब पाये गये और इनके आलावा और लोग नेगेटिव पाये गये, बता दे कि हर रोज चेक पोस्टो पर लगातार अगर टेस्टिंग होती रही तो बिमारी पर कुछ काबू पाया जा सकता है।साथ जो लोग अनावश्यक रुप से एक जिले से दूसरे जिलो मे जा रहे है उन पर भी प्रतिबंध लगाना अतिआवश्यक है।चिरबटिया सीमा पर तैनात पुलिस बल व मेडिलकल टीम अपने कार्यों के प्रति सतर्क दिखाई दी