मखेत गाँव़ के ग्रामीण कर रहे है प्रशासन से गाँव़ सील करने की माँग गांव में मिले थे सात कोरोना पॉजिटिव

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

electronics

मखेत गाँव़ के ग्रामीण कर रहे है

प्रशासन से गाँव़ सील करने की माँग……..

गाँव मिले है सात संक्रमित व्यक्ति

ग्राम पंचायत द्वारा दिया गया ज्ञापन


जखोली-कोरोना का कहर गाँवो मे इस कदर फैल चुका है  कि प्रत्येक गाँव मे कोई न कोई व्यक्ति इस बिमारी से संक्रमित पाये जा रहे, इसका मुख्य कारण बहारी राज्यों से प्रवासियों का लगातार अपने-अपने गाँवो को लौटना और संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है, बता ते कि जखोली के पालाकुराली, बुढना, त्यूँखर, उरोली, मखेत सहित दर्जनों गाँवो मे टेस्टिंग के दौरान कई व्यक्ति कोविड 19से लगातार संक्रमित पाये जाने का सिल सिला लगातार जारी है, जिससे कि ग्रामीण काफी सदमे है, इसी समस्या को मध्यनजर रखते हुए ग्राम पंचायत मखेत के ग्रामीणों ने एक आम बैठक का आयोजन कर उपजिलाधिकारी जखोली को पत्र लिख कर ताकि गाँव सुरक्षित रहे बावत पूरे गाँव को 14 दिवस के लिए सील करने की माँग की, क्योंकि मखेत गाँव मे वर्तमान समय मे सात लोग कोरोना पाँजिटिब है और घरो मे आइशोलेशन मे रखे हुए है और प्रशासन द्वारा उपचार चल रहा है।



मखेत गाँव की प्रधान श्रीमती शशि देबी व पूर्व प्रधान अषाढ़ सिह राणा का कहना है कि कुछ पाँजिटिब व्यक्ति गाँव मे बेवजह ईधर उधर घुम रहे है जिससे कि संक्रमण का खतरा और भी बढने की पूरी संभावना बनी हुई है, इसलिए मखेत गाँव को सील करने की अतिआवश्यक है

ज्ञापन मे दयाल सिह,उर्मिला देबी

भरत सिह,शिव सिह,जय सिह,अजय सिह,बिजय सिह,सहित अठ्ठारह व्यक्तियो के हस्ताक्षर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *