रामरतन सिंह पंवार/जखोली/रूद्रप्रयाग

रैबार पहाड़ की खबर का असर- ग्राम प्रधानों की मांग पर आज से जनपद रूद्रप्रयाग के तीनों विकास खण्डों में आज होगी कोरोना की जांच

![]() |
कोरोना जांच के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें |
जखोली-जनपद रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और गांव- गांव में वायरल फीवर का भारी प्रकोप चल रहा था जिसको लेकर जनपद रूद्रप्रयाग के जखोली के समस्त ग्रामप्रधानों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की थी कि गांव के लोगों का कोरोना सैम्पलिंग होनी चाहिए जिससे पता चले के ये वायरल फीवर सामान्य है या फिर कहीं कोरोना के सामान्य लक्षण तो नहीं।इसी को लेकर रैबार पहाड़ का पोर्टल ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसका रूद्रप्रयाग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने खबर का संज्ञान लेते हुए तुरंत सैंपलिंग करने का निर्णय लिया है।

*ये बनाए गए जांच केन्द्र*
विकासखण्ड अग्स्तमुनि जहंगी डांगी, विकासखण्ड अगस्त्यमुनि,नरकोटा अगस्त्यमुनि,तिलणी, विकासखण्ड अगस्त्यमुनी, वहीं जखोली विकासखंड के अरखुण्ड ,राठिया विकासखण्ड,चिरबटिया बॉर्डर , वहीं उखीमठ के दैड़ा ,करोखी, रामपुर,और जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग और सिरोबगड़ में कोरोना की सैंपलिंग की जायेगी
अधिक जानकारी के लिए आप इन मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं
अगस्त्यमुनि विकासखंड के लोग डॉ० प्रांजली, मो० न०7302955090
जखोली विकासखंड के लोग यासमिन,से इस नंबर पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं
मो0न08006220046
वहीं उखीमठ विकासखंड के लोग डॉ० गोपाल के इस नंबर पर, मो0न0- 745600162 संपर्क करके अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं
उक्त कम में संबंधित ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि समस्त विकासखण्डों के प्रत्येक गांव में प्रत्येक दिन कम से कम 50 सैम्पलिंग करवानी आवश्यक होगी, जिसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी संबंधित ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की होगी तथा प्रत्येक दिवस उक्त क्षेत्र में उपस्थिति के साथ-साथ सैम्पलिंग की सेल्फी फोटोग्राफ्स श्री आशीष जोशी के व्हॉटसएप नम्बर (7310578395) पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.