जिला अस्पताल पौड़ी के पीपीपी मोड में जाने के बाद बद अस्पताल की हालत हुई बद से बदतर।

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)

पौड़ी जिला अस्पताल को पीपीपी मोड़ में दिए जाने के बाद अस्पताल की हालत बद से बदतर होती जा रही है लगातार देखा जा रहा है कि जिला अस्पताल में हर छोटे मरीज को इलाज के लिए श्रीनगर भेजा जा रहा है । पहले जिला अस्पताल में छोटे-मोटे इलाज हो जाया करते थे पर अब पीपीपी मोड में जाने के बाद इन छोटे इलाजो के लिए भी अब श्रीनगर जाना पड़ रहा है। ताजा मामला आज का है जब गडोली गांव में एक 3 साल की बच्ची गिर गई जिसके बाद उसे उपचार के लिए उसके परिजन जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर ने बच्ची को देखकर उसे श्रीनगर जाने के लिए परिजनों को कहा । परिजनों ने बताया कि लड़की के होंठ में चोट लगी थी जिस पर सिर्फ टाकें लगने थे मगर अस्पताल में टाकें लगने का तागा अवेलेबल ना होने के कारण उन्हे श्रीनगर भेजा जा रहा है । वहीं इस मामले में इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर ने कहां की बच्ची 3 साल की है और छोटे बच्चों की चोटों में जो तागा यूज़ होता है वह अवेलेबल ना होने के कारण उनके परिजनों से तागे को परचेस करने के लिए बताया गया जिसे परिजन श्रीनगर से परचेज करके ला गए और अब बच्ची का इलाज चल रहा है।
