रामरतन पवांर/जखोली

जनप्रतिनिधियों ने की सेम्पलिंग कराने की माँग


रूद्रप्रयाग प्रशासन कोविड 19 ,कोरोना जैसी महामारी रोकने मे हर संभव दावा कर रही है मगर
स्वास्थ्य महकमे से लेकर और जिला प्रशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है।बता दे कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हर दिन लाखो लोग कोरोना के चलते संक्रमित हो रहे है और सेकड़ो लोग हर दिन अपनी जान गंवा रहे है। चारों तरफ हा हाकार मचा हुआ है।
लेकिन जनपदो मे स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर प्रशासन
चौकना नही दिख रहा है। इससे पूर्व
यह महामारी सबसे अधिक मैदानो के शहरी क्षेत्रो मे फैल रही थी लेकिन अब यह इस बिमारी ने प्रचंड रुप लेकर गाँवो मे अपना डेरा जमा दिया है और लोगो को अपनी चपेट मे लेना शूरु कर दिया है।बता दे कि बिकासखंड जखोली के कई गाँवो मे स्वास्थ्य विभाग के सेम्पलिंग के दौरान लोग कोरोना पाजिटिव पाये जा रहे, है हाल मे ही जखोली के पालाकुराली मे पाँच लोग पाजिटिव पाये गये है, वही उरोली मे भी चार लोग पाजिटिव पाये गये वही आज ताजा रिपोर्ट के अनुसार बुढना मे भी चार लोगो के पाजिटिव होने की सूचना मिली पाँचवा व्यक्ति तपन कुमार जो कि पश्चिम बंगाली का रहने वाला था और अखोड़ी हिन्दाऊ टिहरी गढवाल मे मेडिकल की दुकान चलाता था और वह अपने भाई को मिलने बुढना आ रहा था तपन कुमार का भाई बुढना मे मेडिलकल स्टोर चलाता है और परिवार सहित वहीं रहता है, अखोड़ी से आते समय उसका चिरबटिया मे उसका एन्टीजन टेस्ट किया गया, और ही टेस्टिंग के दौरान वो नेगेटिव आया गया लेकिन बुढना जाने के बाद उसकी तबियत खराब होने लगी और उसको यथाशीघ्र कोविड अस्पताल मे उपचार हेतू भर्ती करवाया गया जहाँ तपन कुमार ने दम तोड़ दिया जिससे साफ जाहिर है कि कोरोना से उसकी मौत हुई,अब न जाने उसका या उसके भाई का सम्पर्क हुआ होगा । जखोली मे वर्तमान समय मे पालाकुराली, त्यूँखर,महरगाँव, घरड़ा,लुठियाग सहित दर्जनों गाँवो मे कई परिवार वायरल फीवर से ग्रसित है जिसके चलते इन गाँवो मे कोरोना टेस्टिंग होना अति आवश्यक है हाल यह है कि जो गाँव़ अभी बिमारी से लगभग अछूते है अब उन गाँवो के ग्रामीण भी डरने लगे है,साथ ही 6 मई को त्यूँखर मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुछ लोगो के सेम्पलिंग कराये गये
जिसमे शिवराज सिह कैन्तूरा, व विमला देवी पत्नी बिरेन्द्र पवांर पाजिटिव मिलने की खबर प्राप्त हुई, जखोली मे लगातार करोना के मामले को बढते हुये देखकर
लुठियाग के प्रधान दिनेश कैन्तूरा ,उरोली के संजय राणा,पालाकुराली की प्रधान श्रीमती कमला देबी पूर्व प्रधान रुप सिह मैहरा,आदि जनप्रतिनिधियों ने जिन जिन गांवों मे वायरल फीवर चल रहे है उन गाँवो मे सेम्पलिंग कराने की माँग की है।उन्होने ये भी कहा कि
पालाकुराली मे पाँच लोग पाजिटिव पाये जाने से गाँव़ को सील किया जाना अतिआवश्यक था क्यो वहां के ग्रामीण अभी भी इधर उधर खुले आम घूम रहे है जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ गया,जिससे कि गाँव़ को सील न किये जाना प्रशासन की घोर लापरवाही का नतीजा है एक और हमने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, चिकित्साधिकारी से इसा संबंध मे फोन पर बात करने की कोशिश की मगर मोबाइल नंबरो से सम्पर्क भी नही हो पा रहा है
Entdecken Sie die besten bewerteten Online-Casinos des Jahres 2025. Vergleichen Sie Boni, Spielauswahl und Vertrauenswürdigkeit der Top-Plattformen für sicheres und lohnendes SpielenKrypto-Casino