रामरतन सिंह पवांर/जखोली

जखोली राजकीय महाविद्यालय मे शूरु हुई आँनलाइन पढाई

सरकार ने कोरोना जैसी घातक बिमारी को मध्यनजर रखते हुए

राजकीय महाविद्यालय जखोली रुद्रप्रयाग में सरकारी शासनादेश के अनुसार ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य शुरू हो चुका है महाविद्यालय जखोली मे ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य के प्रभारी डॉ बबीत कुमार बिहान को बनाया गया है । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कुमारी माधुरी ने कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं से कोविड-19 महामारी के दौरान शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य संबंधित विषयों के शिक्षकों से ऑनलाइन जुड़कर करने को कहा। ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य के प्रभारी डॉ बबीत कुमार बिहान ने बताया कि शैक्षणिक ऑनलाइन कार्य सभी विषयों के शिक्षकों द्वारा गूगल मीट व सिस्को वेबैक्स आदि के माध्यम से कराया जा रहा है । प्राचार्य डॉ कुमारी माधुरी ने कॉलेज के सभी छात्र व छात्राओं से संबंधित विषय ऑनलाइन कक्षा करने को कहा है तथा ऑनलाइन कक्षाओं करने में कोई किसी विद्यार्थियों को समस्या हो तो ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य के प्रभारी से संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं साथ ही कोविड महामारी के दौरान कोविड से बचाव जैसे – मास्क पहनना , दो गज दूरी व साफ-सफाई पालन आदि का पालन करने के निर्देश भी छात्र छात्रों को दिये गये