उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने की सरकार से प्रदेश में 45 दिन की संपूर्ण लॉकडाउन करने की मांग

 उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने की सरकार से प्रदेश में 45 दिन की संपूर्ण लॉकडाउन करने की मांग

electronics


प्रदीप कुकरेती, उत्तराखंड, आंदोलकारी,मंच के अध्यक्ष


      

 देहरादून-आज दिनांक 28-अप्रैल को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा सरकार से विशेष विनती के साथ मांग क़ी है कि इस कोरोना से यदि निजात चाहिऐ तो सरकार तत्काल कम से कम 15-दिनो का संपूर्ण कर्फ्यू लगाएअन्यथा यह चेन टूटने लायक नही।


  प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने अपने संयुक्त बयान जारी करते हुए माननीय मुख्यमन्त्री को वाट्सअप व ईमेल द्बारा कुछ सुझाव के साथ ज्ञापन भेज कर सम्पूर्ण लॉक  डॉउन क़ी मांग क़ी है साथ ही कहा कि केवल दवाइयों व स्वास्थ्य सम्बन्धी इकाई खोले बाकी 15 दिनो तक बन्द करें सब्जी मण्डियों से व बाजार में सामान क़ी दुकानों से जिस प्रकार ये कोरोना क़ी डाक बांटी जा रही है वह सामान्य व्यक्ति को भी प्रभवित कर रहा है। इससे हमारे पुलिस बल को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है इसलिए पहली प्रथमिकता भीड़ को घर में रोकने क़ी है।

   महासचिव रामलाल व मोहन खत्री ने कहा कि कोरोना पुष्टि के बाद भी किट सप्ताह तक भी नही पहुंच रही जिससे आमजन उस उस किट के भरोसे अपनी बिमारी और गम्भीर कर रहा हे। प्रदीप कुकरेती ने स्वास्थ्य सचिव से मांग क़ी है क़ी वर्तमान परिस्तिथि को देखते हुए शहर को चार जोन में बाटे और तत्काल चार C M O स्तर के अधिकारी नियुक्त करें साथ ही किट सम्बन्धी वितरण हेतु डाक्टर क़ी जगह किसी दूसरे लोगो क़ी ड्यूटी लगाए ताकि डाक्टर अपनी असल जिम्मेदारी निभा सके।

पूरन सिंह लिंग्वाल ने कहा कि प्रशासन मण्डी को अपने अधिकार में लेकर वार्डवार वयवस्था करें आमजन का जाना बन्द करें जीवन जरूरी है कम खा लेगे परन्तु कई जीवन बचा लेगें।


One thought on “उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने की सरकार से प्रदेश में 45 दिन की संपूर्ण लॉकडाउन करने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *